आईपीएस हिमांशु गुप्ता ने 33 वर्ष पूर्व की थी ए.आई. के भविष्य की परिकल्पना
1991 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान हिमांशु गुप्ता द्वारा "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं रोबोटिक्स" विषय पर किया था रिसर्च पेपर प्रकाशित
धमतरी जिले के एसपी रहते श्री गुप्ता ने बेहतर पुलिसिंग को दिया अंजाम,आज भी जिलेवासी उनके कार्यकाल को करते हैं याद
आईपीएस हिमांशु गुप्ता ने 33 वर्ष पूर्व ए.आई. के भविष्य की परिकल्पना की थी .वर्ष 1991 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान हिमांशु गुप्ता द्वारा “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं रोबोटिक्स” विषय पर रिसर्च पेपर प्रकाशित किया गया था। इस रिसर्च पेपर में उनके द्वारा आम जिंदगी तथा औद्योगिक क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा रोबोट्स के उपयोग, भविष्य तथा खतरों को रेखांकित किया गया था। आज से 33 वर्ष पूर्व, जब ए.आई. को अधिकांश लोग नहीं जानते थे, श्री गुप्ता द्वारा रिसर्च पेपर के माध्यम से बताया गया था कि ए.आई. के विकास के साथ-साथ उसका दुरूपयोग भी बढ़ेगा तथा अपराधिक व्यक्ति अपराध घटित करने में उसका उपयोग करेंगे। अतएव ए.आई. के विकास के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ए.आई. का दुरूपयोग न हो। श्री गुप्ता का यह भी मानना है 33 वर्ष पूर्व ए.आई. के जिस मॉडल की परिकल्पना की गई थी, 2024 तक उसका 10 प्रतिशत ही विकास हुआ है। ए.आई. क्षेत्र में अभी भी 90 प्रतिशत विकास बाकी है।
ज्ञात ही कि आईपीएस हिमांशु गुप्ता वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में महानिदेशक के पद पर पदस्थ है और प्रशासन शाखा का कार्य देख रहे हैं। श्री गुप्ता पूर्व में धमतरी जिले के एसपी रहे हैं। जिले में हिमांशु गुप्ता को अपनी मृदुभाषिता, कार्यकुशलता, मिलनसार व्यवहार तथा आम जनता और पुलिसकर्मियों के लिये कल्याणकारी कार्यों के लिए आज भी जनता याद करती है। जब वे धमतरी जिले के एसपी रहे तब उनके द्वारा बेहतर पुलिसिंग को अंजाम देने कई सराहनीय कार्य हुए.अपने कार्यकाल के दौरान श्री गुप्ता ने जिले में जुआ सट्टा अवैध शराब और सामजिक बुराइयों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था जिसे जिलेवासी आज भी याद करते हैं.वे गंभीर अपराधों के प्रति जितने सजग थे उतने ही सामजिक बुराइयों को ख़त्म करने गंभीर भी रहे.श्री गुप्ता जब धमतरी एसपी रहे तब कई जिलों की पुलिस भर्ती प्रक्रिया धमतरी जिले में संपन्न हुई.इस दौरान पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्ष भर्ती के लिये प्रदेश भर में उन्हें ख्याति मिली थी.उस दौरान पुलिस सेवा में भर्ती हुए पुलिस कर्मी आज भी श्री गुप्ता के भर्ती प्रक्रिया को भूले नहीं है और निष्पक्ष भर्ती के लिये आभार जताते रहते हैं.श्री गुप्ता ने धमतरी एसपी रहते नक्सल समस्या पर विशेष ध्यान दिया जिसके चलते नक्सलियो के जिले में बस्तर की तरह दायरा बढ़ाने के मंसूबो पर पानी फिरा.श्री गुप्ता जिले में पदस्थ ऐसे चुनिंदा पुलिस अधिकारी है जिन्हे सालो बाद भी जिलेवासी भूल नहीं पाए है.आज भी जिले के कई नागरिको से श्री गुप्ता के आत्मीय सम्बन्ध है.
*सफल पुलिस अधिकारी के साथ-साथ टेक्नोक्रेट भी हैं श्री गुप्ता*
आईपीएस के 1994 बैच के अधिकारी हिमांशु गुप्ता एक सफल पुलिस अधिकारी के साथ-साथ टेक्नोक्रेट भी हैं एवं टेक्नोलॉजी का पुलिसिंग में इनोवेटिव रूप से उपयोग करते हैं।हिमांशु गुप्ता का छत्तीसगढ़ में बेहतरीन कार्यकाल रहा है। वे पांच जिलों – दंतेवाड़ा, बस्तर, धमतरी, जांजगीर-चांपा तथा कोरबा में एसपी रहे हैं। साथ ही तीन संभागों – सरगुजा, बस्तर तथा दुर्ग में रेंज आईजी रहे हैं। इसके साथ ही एडीजी इंटेलिजेंस जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया है। वे छत्तीसगढ़ के एकमात्र आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होने सीईओ जिला पंचायत, आयुक्त-तकनीकी शिक्षा, रोजगार तथा कौशल उन्नयन, सीईओ-छत्तीसगढ़ स्किल डेव्लपमेंट अथॉरिटी तथा सीईओ-लाईवलीहुड कॉलेज प्रोजेक्ट के रूप में सफलतापूर्वक कार्य किया है।सीईओ, छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज प्रोजेक्ट की पदस्थापना के दौरान दिनांक 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लाईवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा आगमन हुआ। उस दौरान श्री हिमांशु गुप्ता को लगातार 10 मिनट तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लाईवलीहुड कॉलेज प्रोजेक्ट की ब्रीफिंग का सौभाग्य प्राप्त हुआ था.