भगवान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के विशेष कार्यक्रम में सभी समाजो की हो सहभागिता- अवनेन्द्र साहू
धमतरी। जिला साहू संघ धमतरी के द्वारा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले विविध कार्यक्रम में विशेष सहभागिता प्रदान करने का आह्वान धमतरी जिला के प्रत्येक गांव के सामाजिकजनों के साथ साथ सर्व समाज से किया है। जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू,महासचिव यशवंत साहू,सचिव लीलाराम साहू ने संयुक्त रूप से बताया कि हम सभी सनातन धर्म, संस्कार, संस्कृति को मानते हैं और उसे आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। 550 वर्षों के पश्चात स्वर्णिम दिवस 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में हमारे आराध्य भगवान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा सुबह 11:45 से 2 बजे तक संपन्न होगी। जिसमें आप सभी अपने सुविधा अनुसार निकट के मंदिर में उपस्थित होकर भगवान राम जी के नाम का संकीर्तन करें और अपने-अपने घरों में रंगोली सजा,दीप जलाकर दीपावली क़ी तरह उत्सव मनाए। साथ ही कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु 1 से 15 जनवरी तक प्रत्येक गांव में राम नाम के संकीर्तन के साथ प्रभातफेरी निकलते हुए प्रत्येक परिवार को आमंत्रण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंने का आह्वान किया गया है।