विधार्थी जीवन में अनुशासन है महत्वपूर्ण-नीशू चंद्राकर
शाला प्रवेश उत्सव में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने नव प्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर , तिलक लगाकर किया स्वागत
नवागांव में पक्की नाली एवं शौचालय निर्माण, गोपालपुरी स्कूल प्रांगण में की समतलीकरण एवं शेड निर्माण बनाने की घोषणा
धमतरी. जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर ने आज नए शिक्षा और शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर ग्राम गोपालपुरी नवांगांव स्कुल में नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर, मुंह मीठा कराया और पुष्प माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को पाठ्य-पुस्तक, कॉपी और गणवेश व सायकल वितरण भी किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर धमतरी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला नवागांव क. स्व. डॉ हजारी लाल जैन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालपुरी में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव समारोह में शामिल हुए। साथ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू , ग्राम पूरी उपसरपंच पुष्पेंद्र साहू, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विजेंद्र रामटेके, स्वामी आत्मानंद स्कूल कंडेल प्राचार्य राहुल नेताम, गणराज सिन्हा सरपंच नवागांव, मनरखन साहू ग्राम पटेल नवागांव। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप पूरे प्रदेश में शिक्षा का स्तर एक समान हुआ है। सुकमा से जशपुर तक बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छे शाला भवन, स्वामी आत्मानंद स्कूल और शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। आज निजी स्कूलों की तरह बालवाड़ी और अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं। इनमें पर्याप्त संसाधन दिए गए है और वे निजी स्कूलों से प्रतिस्पर्धा ही नहीं कर रहे हैं बल्कि उनसे आगे भी बढ़ते जा रहे हैं। हमारे सरकार के प्रयासों से आज स्थिति यह है कि पहले आम जनता से बड़े-बड़े निजी स्कूलों में बच्चों को प्रवेश दिलाने का प्रयास करते थे, अब स्थिति बदली हैं पालक अपने बच्चों को स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए सिफारिशें लगा रहे हैं। मगर हमारी सरकार यह तय कर रखा है कि इन स्कूलों में प्रवेश नियमानुसार पूरी पारदर्शिता के साथ होगा, ताकि सभी को शिक्षा का समान अवसर मिल सके.
श्री चंद्राकर ने नवागांव क. शाला प्रबंधन समिति की मांग पर पक्की नाली एवं शौचालय निमार्ण इसी प्रकार गोपालपुरी शाला प्रबंधन की मांग पर स्कूल प्रांगण समतलीकरण एवं शेड निर्माण बनाने की घोषणा किया।
ग्राम नवागांव क.मे विदाई समारोह के शिक्षक जी.आर.यादव मा. शाला, आर. के.यादव प्रा. शाला देवरी का सम्मान शाल, श्रीफल से किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से प्रधान पाठक मा. शाला दयाशंकर सिन्हा, प्रधान पाठक प्रा. शाला रविंद्र यादव, शिक्षक तोरण सिंह साहू, सीमा सेन, गीतु निषाद , शीला उइके, ग्रामवासी माखन साहू , मोहित साहू , शिव साहू नानूराम बांधे , उत्तम विश्वकर्मा गोविंद साहू , प्रकाश कुर्रे ,नोखे राम साहू, घनश्याम विश्वकर्मा ,दीपक साहू ,गोवर्धन साहू, घनश्याम साहू योगेंद्र साहू, बी.आर.गिलहरे, ना टी.आर. सिन्हा, लक्ष्मी नारायण साहू। ग्राम गोपालपुरी में मंडी उपाध्यक्ष विजय प्रकाश जैन शाला विकास समिति अध्यक्ष गोकुल साहू, पूर्व जनपद सदस्य दयाराम साहू, गूहरी राम साहू, पूनऊ राम निर्मलकर, खेमलाल साहू, शैलेंद्र जैन, प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक देवेंद्र भारद्वाज, प्रधान पाठक मा. शाला रितेशवरी साहू, प्रधान पाठक प्रा.शाला सोहाद्रा नेताम व शिक्षक गण छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।