संस्कारवान छात्र बना कर उनका समग्र विकास करने का मंदिर है सरस्वती शिशु मंदिर – जय हिंदूजा
सरस्वती शिशु मंदिर बोड़रा स में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
धमतरी. नए शिक्षा सत्र की शुरुआत शाला प्रवेशोत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है,वहीं इसी कड़ी में ग्राम बोड़रा स के सरस्वती शिशु मंदिर में गुरु पूर्णिमा के दिन शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता जय हिंदूजा,पूर्व जनपद सदस्य समिति के संयोजक हंसराज साहू,अध्यक्ष सुराखन साहू,कोषाध्यक्ष छुनुराम साहू,सावित्री बाई साहू रहे,उपस्थित छात्र छात्राओं का विधिवत रूप से तिलक लगाकर,मुह मीठा करा कर पुस्तक पेन पेंसिल इत्यादि सामग्री वितरण कर शाला प्रवेश कराया गया.
जय हिंदूजा ने छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए लक्ष्य बनाकर पढ़ने, नियमित रूप से विद्यालय आने और अपने माता पिता और शिक्षक के प्रति आदर का भाव रखने की बात कही और आगे कहा शिक्षा के साथ संस्कार एक बेहतर भविष्य का आधार है सरस्वती शिशु मंदिर सिर्फ शाला नहीं संस्कारवान छात्र बना कर उनका समग्र विकास करने का एक मंदिर है। बच्चों को स्कूल के प्रति लगाव और पढ़ाई के प्रति जागरूकता आवश्यक है और बच्चों के लिए उनके पहले शिक्षक उनके अभिभावक होते हैं। उन्हीं से उन्हें अच्छे संस्कार मिलते हैं जहाँ से हम भविष्य के भारत का निर्माण करते हैं,उक्त अवसर पर स्कूल के शिक्षक,बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं,समिति के सदस्यगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।