बारिश के मौसम में जल भराव से राहत दिलाने पार्षद विजय मोटवानी ने किया आमापारा वार्ड का निरीक्षण
सफाई कार्य के बाद लिया नाली निकास व जल भराव की स्थिति का जायजा
धमतरी। बारिश के चौमासे में शहर के कुछ वार्ड हल्की बारिश में भी जल भराव की समस्या से जुझते है। इनमें आमापारा वार्ड भी शामिल है। इस साल जल भराव की समस्या कम से कम हो इस दिशा में वार्ड पार्षद विजय मोटवानी लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में उनके द्वारा निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ड में व्यापक स्तर पर सफाई की मांग की गई थी जिसके पश्चात वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया है। इसके बाद भी पार्षद श्री मोटवानी लगातार सफाई व नाली निकासी को लेकर सजग है। इसके तहत वे आमापारा वार्ड का निरीक्षण करने निकले इस दौरान वार्ड के विभिन्न क्षेत्रो में जाकर नालियों की निकासी व्यवस्था देखी और जिन क्षेत्रो में निकासी व्यवस्था बेहतर नहीं मिली वहां सफाई कार्य को पुन: कराने की बात कही। श्री मोटवानी ने निरीक्षण के दौरान वार्डवासियों से चर्चा कर जानकारी ली। बता दे कि पूर्व में निगम द्वारा सफाई के दौरान कुछ स्थानों की नालियों क्षतिग्रस्त हो गई थी इसके जानकारी वार्डवासियों से लेकर स्वयं निरीक्षण किया और लगातार निगम के जिम्मेदारी अधिकारियों को इससे अवगत कराकर क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत की मांग कर रहे है। ज्ञात हो कि आमापारा वार्ड में जल भराव की समस्या सालों पुरानी है, जिसके निराकरण के लिए व्यापक स्तर पर कार्ययोजना बनाकर कार्य करना होगा। इस दिशा में श्री मोटवानी लगातार अपनी बात निगम में रखते रहे है। वर्तमान में नालियों की सफाई करवाकर निकासी व्यवस्था दुरुस्त करवाकर जल भराव की समस्या से राहत दिलाने का प्रयास कर रहे है।
मतदाताओं के आशीर्वाद से रुपकुमारी चौधरी ने महासमुंद लोकसभा से पहली महिला सांसद होने का हासिल किया गौरव – विजय मोटवानी
पार्षद विजय मोटवानी ने चर्चा के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव में धमतरी व प्रदेश में भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन किया। जिले के तीनो विधानसभा सीटों में बढ़त बनाई। विशेष कर धमतरी विधानसभा में भाजपा ने रिकार्ड बढ़त हासिल किया। जिससे महासमुंद लोकसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी को रिकार्ड मतो से सांसद बनाने में धमतरी के मतदाताओं ने बड़ा योगदान दिया। मतदाताओं के आशीर्वाद से रुपकुमारी चौधरी ने महासमुंद लोकसभा से पहली महिला सांसद होने का गौरव हासिल किया। इसके लिए मतदाताओं का आभार श्री मोटवानी ने जताया। बता दे कि श्री मोटवानी को भी पार्टी द्वारा धमतरी शहरी क्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी चुनाव में सौंपी गई थी। जिस पर खरा उतरते हुए पार्टी की रीति नीति को जन-जन तक पहुंचाने सफल रहे। परिणाम स्वरुप धमतरी शहर में अभूतपूर्व बढ़त भाजपा को मिली। श्री मोटवानी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने है। उनके नेतृत्व में देश ने जो विकास की गति पकड़ी है वह और भी तेज होगी। हर मोर्चे पर देश को आगे बढ़ाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।