निगम कार्यालय में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार से 50 हजार तक ऋण लेने कर सकते है आवेदन
धमतरी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-फड़ी,खुले में व्यवसाय करने वालों को बिना गारंटी के ऋण देने के लिए निगम कार्यालय में आकर पात्र हितग्राही अपना आवेदन कर सकते है। पूर्व में भी वर्ष 2020-21-22 में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना अंतर्गत खुले में व्यवसाय करने वाले लोगों को लोन के माध्यम से सहयोग किया गया था इस वर्ष 2023 24 अंतर्गत भारत सरकार द्वारा आदेशित किया गया है कि और छूते हुए हितग्राही जो खुले में व्यवसाय करते हो तथा व्यवसाय के संचालन हेतु कार्यशील पूंजी की आवश्यकता हो ऐसे हितग्राही नगर निगम कार्यालय में आकर अपना आवेदन कर सकते हैं। हितग्राही फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड,राशन कार्ड,वोटर आईडी एवं पास पोर्ट साइज फोटो के साथ फॉर्म निगम कार्यालय में जमा कर सकते है। गौतलब है की भारत सरकार द्वारा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने के लिए काम कर रहे गरीब व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रयासरत है जिसके तहत आत्मनिर्भर बनाने हेतु ऋण दिया जा रहा है।
स्वनिधि समृद्धि योजना के तहत 1780 हितग्राहियों को मिल चुका है लाभ
स्वनिधि योजना कोरोना काल में प्रधानमंत्री द्वारा फुटपाथ विक्रेताओं के लिए चलाया गया योजना था,जिसके तहत लगभग 2208 फुटपाथ विक्रेताओं ने आवेदन किया था जिसमे 1876 हितग्राहियों को लोन स्वीकृत किया गया था जिसमे 1780 हितग्राही को ऋण दिया गया है। 1284 हितग्राहियों को 10,000, 421 हितग्राहियों को 20000 और 75 हितग्राहियों को 50,000 के ऋण देकर व्यवसाय को आगे बढ़ाने मद्द किया गया था।