भखारा कालेज में नए संकायों से अंचल में प्रसन्नता की लहर
अजय चंद्राकर क्षेत्र के सपनों को पूरा कर रहे है - हरख जैन (पप्पू)
भखारा-पूरा कुरूद अंचल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए सोपान गढ़ रहा है। इसी कड़ी में कुरूद विधानसभा के अजय चंद्राकर के सपनों के शहर भखारा के महर्षि वेद व्यास शासकीय महाविद्यालय में अलग-अलग 4 संकायों की अनुमति इस सत्र से प्रदान की गई है जिससे छात्र छात्राओं ,शिक्षकों,साथ साथ अंचल के लोगों में भी उत्साह और खुशी है।बीए समाजशास्त्र ,बीए इतिहास, बीएस सी माइक्रोबायोलॉजी, बी एस सी बायोटेक्नोलॉजी के विभिन्न विषय के लिए चार पद स्वीकृत हुए हैं तथा इस हेतु प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई।
महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष हरख जैन पप्पू ने क्षेत्रीय नेतृत्व अजय चंद्राकर के प्रति आभार साधुवाद व्यक्त किया है। तथा उन्होंने आगे कहा कि जिस नेतृत्व ने इस कॉलेज का निर्माण कराया। वहाँ पर समय समय पर लगातार अपग्रेडेशन एवं विभिन्न निर्माण आदि प्रसन्नता का विषय है। इससे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम खुलेंगे तथा जो नए विषय से अंचल अनभिज्ञ रह जाता था उससे भी लाभ होगा। समिति के सदस्यों हरीश साहू, क्षत्रपाल बैस , सिंधु बैस , सुरेंद्र बेड़गे , मनीष साहू, ईश्वर साहू, रीना सिन्हा, नप अध्यक्ष पुष्पलता देवांगन , उपाध्यक्ष दुलेश्वर साहू, राम स्वरुप साहू, पूर्णिमा साहू, झममन साहू गौतम जैन, चूड़ामणि साहू, सियाराम पटेल, उमेश सोनवानी, विष्णु साहू,चंद्र हास साहू, भूपेंद्र सिन्हा, सुग्रीव नेताम, पंकज सिन्हा, गणेश देवांगन , रुचि कामड़े , हेमंत देवांगन , रमेश निषाद आदि सहित अंचल वासियों ने आभार व्यक्त किया है।