ट्रेनों का समय के अनुकूल ना चलना कहीं ना कहीं कारण हैं यूपी गये तीर्थ यात्रियों की मौत का – विपिन साहू
धमतरी। दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने कहा कि धमतरी विधानसभा के ग्राम बारना के करीब 95 निवासियों पर मुसीबत आ पड़ी जब उनमें से अचानक 2 लोगों की मौत हो गयी ऐसा बताया जा रहा हैं की बाकी तीर्थ यात्री भी अपने स्वास्थ का इलाज वहीं आगरा में करवा रहे हैं परंतु उन्हें यूपी सरकार द्वारा सही उपचार नहीं मिल पा रहा हैं। इस उमस भरी गर्मी का सामना यात्रियों को ट्रेनों की देरी के कारण करना पड़ रहा है। यह आम जनता के लिए असहनीय हो चुका हैं मोदी सरकार अपने निजी मित्रों को लाभ अर्जित करवाने ट्रेनों की समय सारणी को नजऱ अंदाज कर एवं ट्रेनों में मिल रही असुविधाजनक पदार्थो को आम जनता तक बिना कोई गाइडलाइन के पहुँचाया जा रहा हैं ग्राम बारना के निवासी प्रति वर्ष सावन माह में यात्रा करते हैं परंतु ऐसी घटना से पूरा ग्राम एवं जिला दुखी हैं और सवाल पूछता हैं आखिर ऐसी घटना को रोकने शासन प्रशासन क्या कदम उठाएगी। 95 यात्रियों में से 2 लोगों की मौत के बाद बाकी यात्रियों को स्वास्थ लाभ दे कर उन्हें उनके घर तक पहुँचाना ही यूपी सरकार व मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए बचे हुए तीर्थ यात्रियों को उनके घर तक सुरक्षित पहुँचाना और जिनकी मौत हुई हैं उनके परिवार वालों को आर्थिक मदद् कर उनके परिवार में से किसी को सरकारी नौकरी की मांग दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने की है।