विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने हिन्दू प्रीमियर लीग के विजेता टीम को दी बधाई
धमतरी। जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिला मंत्री रामचंद्र एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने विजेता टीम के रघुवीर बघेल को संगठन की ओर से शुभकामनाए दी और निरन्तर खेल भावना के साथ उत्तरोत्तर प्रगति करने हेतु प्रोत्साहित किया। दीपक ठाकुर ने कहा आउटडोर खेलों का आयोजन लगातार किया जाना चाहिए इससे शारीरिक, स्वास्थ्य के साथ सर्वांगीण विकास होता है। मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के द्वारा हिंदू प्रीमियर लीग का आयोजन पीजी कॉलेज स्टेडियम में 31 मई से 15 जून तक किया गया था जिसमें हिंदू समाज की 18 टीमों ने इस आयोजन में भाग लिया जिसका फाइनल मुकाबला 15 जून को सतनामी समाज व देवांगन समाज के मध्य खेला गया फाइनल मैच 12-12 ओवरों का खेला गया टॉस जीतकर सतनामी समाज की टीम ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया जिसमें देवांगन समाज की टीम ने 12 ओवर में छह विकेट देकर 123 रनों का लक्ष्य रखा वही सतनामी समाज की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शेष 1 बॉल रहते हुए यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया इस फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच सतनामी समाज टीम के कप्तान रघुवीर बघेल रहे जिन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए और उसके बाद दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सतनामी समाज टीम को जीत दिलाई इस टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रघुवीर बघेल रहे तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज खेमलाल महिलांगे जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 263 रन बनाए और बेस्ट बॉलर के रूप में आकाश डिंडोलकर ने पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हुए 21 विकेट लिया।