Uncategorized
डॉ महंत के नेता प्रतिपक्ष बनने पर पूर्व विधायक होरा के नेतृत्व में धमतरी के कांग्रेसियों ने भेंटकर दी बधाई
धमतरी । पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सक्ति विधायक डा चरणदास महंत को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर उनके निवास में धमतरी पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा हरमीत सिंह होरा के अगुवाई में डा. मंहत से भेंटकर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी है। इस दौरान योगेश लाल, विशाल शर्मा, विक्रांत, पवन वाधवानी, सुमीत जैन, अंकित गोयल, अनिल मसीह, राहुल बख्तानी, सुमीत अठवानी, पीयुष पाण्डेय आदि उपस्थित रहें।