देश के कोने-कोने में पहुंच रही है केंद्र सरकार की योजनाएं : रंजना साहू
ग्राम बोरिदखुर्द व सोरम में पूर्व विधायक ने जनसमूह को किया संबोधित
धमतरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प भारत अभियान ग्राम बोरिदखुर्द एवं सोरम में चलाया गया जिसमें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू शामिल होकर दीप प्रज्ज्वलित कर गणमान्य जनों को शपथ दिलाई साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया गया। श्रीमती रंजना साहू ने बताया कि विकसित भारत संकल्प भारत यात्रा एक ऐसी पहल है जो केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाएं आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, पीएम स्वनिधि जैसी आदि प्रमुख केंद्रीय योजनाओं के बारे में जनता के मध्य जागरूकता बढ़ाने और कार्यान्वयन करने के लिए पूरे देश में चलाई जा रही है, देश हित के लिए मोदी जी के नेतृत्व में अनेक जनन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, श्रीमती साहू ने बताया कि देश के कोने-कोने में लोगों को केंद्र सरकार योजनाओं के बारे में बताना और उसका लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रेरित करना है, यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, भाजपा वरिष्ठ शिवदत्त उपाध्याय, महामंत्री नरेश यादव, सोरम सरपंच नंदनी उमेश साहू, बोरिदखुर्द सरपंच दुष्यंत सिन्हा, पूर्व सरपंच मोहित साहू, जगन्नाथ साहू, कमलेश्वर मायाराम यादव, गोरख सिंहा, शिव ध्रुव, सेवक निर्मलकर, सुरेश ध्रुव, बुधारू साहू, बूथ अध्यक्ष हेमंत साहू, चोलन सिन्हा, पालक राम नागेंद्र, पंच हेमलाल सेन दिनेश सेन आदि उपस्थित रहे।