सरस्वती शिशु मंदिर रूद्री में लगाया गया यातायात पाठशाला,सड़क दुर्घटना स्थल का किया गया निरीक्षण
22 अवारा मवेशियों को नगर निगम के सहयोग से पकड़ कर भेजा गया कांजी हाऊस
धमतरी पुलिस यातायात स्टॉफ द्वारा स्कूल छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उच्च० माध्य० विद्या० सरस्वती शिशु मंदिर रूद्री में यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात सिग्नलों की मैनुअल एवं इलेक्ट्रानिक प्रकारों की जानकारी देते हुए बताया कि चौक चौराहों पर पहुंचने के दौरान यदि लाल बत्ती जल रही है, तो स्टाप लाईन के पीछे रूकने, हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आगे बढने, पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है, तो स्टाप लाईन में रूके, स्टाप लाईन पार कर चुके है, तो तत्काल आगे बढ़े बताया गया।साथ ही मार्ग में बने सड़क चिन्हों, संकेतों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर नाबालिक छात्र-छात्राओं को वाहन चलाने के संबंध में पूछा गया जिसमें कुछ छात्र-छात्राएँ वाहन चालन करना बताने पर बिना लायसेंस के नाबालिक को वाहन नही चलाने, समझाईश दी गई,साथ ही किस तरह सुरक्षित सफर करे, के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, मोबाईल फोन का प्रयोग करते,ओवरस्पीड, मालयान में सवारी नही बिठाने, आदि यातायात नियमों की जानकारी देकर अपने परिजन, स्नेहीजन एवं पास-पड़ौस के लोगों को जागरूक करने समझाया गया। रूद्री थाना के सामने मवेशियों से टकराकर हुई सड़क दुर्घटना के घटना स्थल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में पाया गया कि मृतक अपने वाहन को तेजगति से बिना हेलमेट पहने चलाते हुए रोड में बैठे मवेशी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से सिर में आई चोंट से मृत्यु होना पाया गया दुर्घटना के पुनरावृत्ति रोकने हेतु लोक निर्माण विभाग को घटना स्थल के पास गति नियंत्रण हेतु रंबल ब्रेकर बनाने एवं नगर निगम, जिला पंचायत को अवारा मवेशियों पर निरंतर कार्यवाही करने पत्राचार किया गया। मवेशियों के मार्ग में बैठे रहने व खड़े रहने से यातायात बाधित होने के साथ ही दुर्घटना हो रही है, ऐसे परिस्थितियों को रोकने हेतु नगर निगम के काउ कैचर टीम के साथ समन्वय कर अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट मोंड, सिहावा चौक से शांति कालोनी चौक तक 22 अवारा मवेशियों को खपरी कांजी हाउस में ले जाकर रखा गया, इसके अतिरिक्त 30 मवेशियों को मार्ग से हटाकर यातायात व्यवस्थित किया गया।यातायात पुलिस सभी आमजन से अपील करती है, कि यातायत नियमों का पालन करते हुए बिना हेलमेट,तेजगति से वाहन न चलाएँ,मवेशी मालिक अपने मवेशियों को खुला न छोड़े, खुला छोड़ने से जन-धन की हानि होती है।उक्त यातायात पाठशाला में 70 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण सम्मिलित हुए साथ ही यातायात शाखा से सउनि. सुरेश नेताम, प्रआर. जितेन्द्र कृदत्त,संदीप यादव, संतोष ठाकुर एवं मवेशियों की धर-पकड़ कार्यवाही में प्र.आर. उत्तम साहू एवं नगर निगम काउ कैचर टीम सम्मिलित रहें।