राहुल गांधी के बयान पर भड़के भाजपाई,पूर्व विधायक ने बताया हिन्दू विरोधी कांग्रेस पार्टी अपना असली चरित्र दिखा रही है
सनातन धर्म और हिंदुओ के ज़हर उगलना कांग्रेस की फितरत बन चुकी है – रंजना साहू
पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार 1 जुलाई को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पहला भाषण दिया। उन्होंने भगवान शिव और गुरुनानक की फोटो दिखाई। राहुल ने 90 मिनट भाषण दिया,जिसमें जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है, सच का साथ देना चाहिए। राहुल गांधी के बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया। पीएम मोदी अपनी चेयर पर उठकर खड़े हुए और इसे गंभीर बात बताया। राहुल गांधी के उक्त बयान पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है धमतरी की पूर्व विधायक रंजना साहू ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताते हुए कहा हिन्दू धर्म पर देश के करोड़ों लोगों को गर्व है और उसी गर्व से कहते हैं हम हिन्दू हैं,उनका बयान भारत की आस्था को ठेस पहुंचाता है साथ ही देश के करोड़ों करोड़ हिन्दू धर्म के अनुयायियों को अपमानित करता है, असल में सनातन धर्म और हिंदुओं के खिलाफ ज़हर उगलना कांग्रेस पार्टी की फितरत बन चुकी है. राहुल गांधी हिन्दू धर्म से इतनी नफरत आखिर करते क्यों हैं? हिन्दू हिंसा करते हैं नफरत फैलाते हैं कहकर राहुल गांधी ने सनातन हिन्दू धर्म पर प्रहार किया है,हिंदू समाज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की मैं निंदा करता हूँ। राहुल को संसद में भाषा की मर्यादा रखकर तथ्यों के आधार पर बात करनी चाहिए।