रायपुर धमतरी फोरलेन निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की जाए -उमेश साहू
धमतरी:- रायपुर से धमतरी फोरलेन निर्माण कार्य प्रगति पर है। बहुत जल्द ही सड़क बन कर तैयार हो जाएगी। लगातार निर्माणाधीन सड़क की निगरानी प्रशासनिक अमलों के द्वारा किया जा रहा है, इसके बावजूद सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है। शिकायत जिला सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने कलेक्टर से की है, साथ ही उसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री कार्यालय, नितिन गडकरी सड़क परिवहन मंत्री कार्यालय और अमित शाह गृह एवं सहकारिता मंत्री को प्रेषित किया हैं। उमेश साहू ने बताया कि रायपुर धमतरी फोरलेन सड़क निर्माण जो हो रहा ह, वह गुणवत्ता हीन हो रहा है। अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ है और बने 1 वर्ष भी ढंग से नहीं हुआ है उसके बाद भी आज पूरा सड़क जर्जर हो चुका है। निर्माणाधीन सड़क में ऐसा कोई भी स्थान नहीं होगा जहां पर हर 200 मीटर के बीच में दरारे नहीं होंगी। कई जगह दरार की लंबाई लगभग 50 मीटर से भी अधिक है। उमेश साहू ने आगे कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग को गुणवत्ता पूर्वक बनाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा पर्याप्त मात्रा में ठेकेदार को धनराशि उपलब्ध कराया जा रहा है, उसके बावजूद ठेकेदार और अधिकारी मिलकर गुणवत्ताहीन सड़क जो बना रहे हैं उस पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। संबंधित ठेकेदार और अधिकारी के ऊपर कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा गया हैं।