माता बहादुर कलारिन सभी समाज के लिए आराध्य : रंजना साहू
भटगांव में सिन्हा कलार समाज भवन एवं सांस्कृतिक कला मंच सह कमरा निर्माण कार्य का विधायक ने किया लोकार्पण
धमतरी। ग्राम भटगांव के सिन्हा कलार समाज की बहु प्रतीक्षित मांग जो विगत 15 सालों से अधूरी रही, उस मांग को समाज के वरिष्ठ गजाधर प्रसाद सिन्हा के द्वारा विधायक रंजना साहू को अवगत कराने पर तत्काल समाज की बहु प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए विधायक निधि से राशि स्वीकृत किए जो की भवन बनकर आज तैयार है, जिसका लोकार्पण विधायक रंजना साहू के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक जनों की उपस्थिति में महाराज जी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सहस्त्रबाहु भगवान एवं माता बहादुर कलारी की पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ।
अध्यक्षीय उद्बोधन में सिन्हा समाज के धमतरी मंडलेश्वर संतोष सिन्हा ने कहा कि बहु प्रतीक्षित मांग को पूरा कर विधायक ने अपना स्नेह पुन: सिन्हा समाज को दिए हैं। विधायक रंजना साहू ने सहस्त्रबाहु भगवान अर्जुन और माता बहादुर कलारीन की जयकारा लगाते हुए कहा कि जिस तरह साहू समाज में भक्त मां कर्मा सभी समाज के लिए आराध्या है उसी प्रकार से सिन्हा कलार समाज की आराध्य माता बहादुर कलारीन सभी समाज के लिए पूज्यनीय है, सामाजिक चेतना के क्षेत्र में बहादुर बहादुर कलारीन माता का योगदान स्मरणीय है। विधायक के साथ अतिथि क्रम में साहू समाज जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामा देवी साहू, गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू, तहसील साहू समाज अध्यक्ष गोपाल साहू उपस्थित रहे। सिन्हा समाज भवन लोकार्पण के साथ-साथ सांस्कृतिक कला मंच सह कमरा निर्माण का लोकार्पण भी किया गया।