बाबा घासीदास ने मानव-मानव एक समान का संदेश दिया हैं – ओंकार साहू
डाकबंगला वार्ड में हुआ जयंती समारोह का आयोजन
धमतरी । संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती के उपलक्ष्य में सतनामी समाज कल्याण समिति जोधापुर द्वारा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने शिरकत की। समिति के सदस्यो ने विधायक को अवगत कराया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेट मुलाकात कार्यक्रम में सतनामी समाज के लिए 30 लाख रूपये की घोषणा किया गया था जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति हों चुकी थीं, मगर सरकार बदलने के कारण इस पर रोक लगा दिया गया है। विधायक श्री साहू ने कहा कि सतनामी समाज बहुत ही संगठित समाज हैं। गुरु घासीदास बाबा जी अपने समय की सामाजिक आर्थिक विषमता, शोषण तथा जातिवाद को समाप्त करके मानव-मानव एक समान का संदेश दिया हैं। इनसे सभी समाज के लोग बहुत ही प्रभावित हुए हैं। इस तरह हम मान सकते हैं कि गुरु घासीदास सभी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। समाज के लिए पूर्व सरकार में स्वीकृत 30 लाख रूपए प्रदान करने के लिए सरकार से वित्तीय अनुमोदन की मांग रखी जाएगी। इस कार्यक्रम में कपिल देशलहरे जिला अध्यक्ष सतनामी समाज, डाकबंगाला वार्ड के पार्षद सोमेश मेश्राम, रमेश लहरे सतनामी समाज कल्याण समिति, रेखा डहरिया पूर्व पार्षद, चंदन बांधे लोक कलाकार, शंकर गहेरवाल, भूषण कोसरे, राज कोसरे, श्याम लाल डहरीय, दिनेश रामटेके, आकाश बंजारे, योगेश कोसरे, सौरभ टंडन, हंसराज बंजारे, सुरेंद्र कोसरे, अनिल बघेल, सुशील कोसरे, रूपेश बांधे, विकास टंडन आदि उपस्थित थे।