बांग्लादेशी दंगाइयों का पुतला फूंक कर विरोध हिन्दू जागरण मंच ने किया विरोध प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, मंदिरों को तोड़ने का किया विरोध
धर्म कि नगरी धमतरी के गांधी मैदान में बांग्लादेश में हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू जागरण मंच और श्री राम हिन्दू संगठन धमतरी के तत्वावधान में बांग्लादेशी दंगाइयों का पुतला फूंका गया साथ ही वहाँ हिन्दू देवी देवताओं के अपमान और हिन्दू नागरिकों कि हो रही हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.बांग्लादेश में अराजकता के बीच हिंदू मंदिरों और हिन्दूओ पर हमले किए जा रहे हैं। इस्कॉन मंदिर पर हमला करके उसे जला दिया गया। मंदिर में मौजूद भक्तों को भागकर जान बचानी पड़ी। हिंदू नेताओं की हत्या की भी जानकारी सामने आई है। बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफा देकर वहाँ से हटने के बाद बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं पर अत्याचार शुरू हो गया है। बांग्लादेश में जगह-जगह पर हिंदू मंदिरों और हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले की खबरें आ रही हैं। बांग्लादेश से आ रही रिपोर्ट से पता चलता है कि हिंदुओं के घरों और मंदिरों को निशाना बनाया गया है उनके घरों पर लूटपाट कर घरों को जला दिया गया । इस्कॉन और काली मंदिर पर हमले हुए हैं, जिसके बाद हिंदुओं को जान बचाने के लिए छिपना पड़ा है। वहाँ हो रहे हिन्दू देवताओं के अपमान से भारत देश के सनातनीयो को बहुत तकलीफ़ हुई है और हम वहाँ हो रहे हिन्दू देवी देवताओं के अपमान और हिन्दू नागरिकों के हत्या का कड़ा विरोध करते हैं भारत सरकार को भी इस विषय पर ध्यान दे कर वहाँ के हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए कुछ ठोस कदम उठना चाहिए.विरोध प्रदर्शन में प्रवीण साहू,प्रतीक सोनी ,अभिषेक साहू,पुरन सोनी,हर्ष मांडवी ,समीर सिन्हा ,लक्की सिन्हा ,रत्नम सोनी ,राम मीनपाल ,अर्पित सिंह ,नूतन साहू ,संजय साहू ,केतन सिन्हा,योगेश यादव ,उमेश साहू ,राजा यादव ,सुभाष यादव ,रत्नेश साहू ,जागेश्वर साहू ,यस्सु साहू ,धर्मेंद्र साहू ,मनु चंद्राकर ,महेश्वर पटेल ,भेष साहू ,करण मराठा ,विनीत नेताम ,राहुल उइके ,पिंटू पटेल ,राहुल साहू,रौनक ठाकुर,उमेश साहू,शौर्य साहू,हिन्दू जागरण मंच जिला सह संयोजक पुरुषोत्तम ,प्रांत पदाधिकारी रंजीत साहू व बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के कार्यकर्तागण उपस्थित थे.