सार्थक स्कूल में हर्षोउल्लास से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी
मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल धमतरी में जन्माष्टमी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। सार्थक के विशेष बच्चे रंग बिरंगी पोशाकों में अपने अपने किरदार में आनंदित होते रहे।प्राची सोनी ने कृष्ण, दिशा गौतम राधा रानी, हर्षिता गजेन्द्र यशोदा मैया, बालगोपाल के रूप में पतरस बाघमारे, ग्वाल बाल की वेशभूषा में नेमेष, पंकज, विनीत, एकलव्य, भूपेन्द्र ने कृष्ण के बालसखाओं का रूप धारण किया। कृष्ण और बालगोपाल ने चॉकलेट से भरी दही हांडी डंडे से फोड़ी। सभी बच्चों ने प्रसाद रूपी चॉकलेट खूब लूटा। जो बच्चे चल नही पाते हैं, उन्हें व्हीलचेयर पर बिठाकर घेरे में शामिल किया गया। प्रफुल्लित होकर उन्होंने भी व्हील चेयर पर बैठे बैठे आनंद लिया.इस अवसर पर सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने कहा मानसिक दिव्यांग बच्चे ,छोटी-छोटी वजहों में खुशियां ढूंढ लेते हैं।प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, देविका दीवान, स्वीटी सोनी, सुनैना गोडे, सखिना बाघमारे, शकुंतला सोनी एवं अन्य पालक जन्माष्टमी उत्सव में उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।