Uncategorized
यातायात डीएसपी चन्द्रा ने रत्नाबांधा से अम्बेडकर चौक तक सड़क पर बेतरकीब खड़े वाहनों को हटवाया, 10 वाहनों पर की गई कार्रवाई
धमतरी। यातायात डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा द्वारा लगातार सुगम सुरक्षित यातायात हेतु टीम के साथ प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल शाम डीएसपी चन्द्रा टीम के साथ रत्नाबांधा चौक से लेकर अम्बेडकर चौक तक यातायात को व्यवस्थित करने जुटे रहे। इस दौरान सड़क किनारे खड़े बेतरकीब वाहनों को हटाने के निर्देश दिये। साथ ही 10 गाडिय़ों पर कार्रवाई भी की गई। वाहन मालिकों ने आज सुबह तक वाहन हटाने का समय मांगा था। इसके बाद भी वाहन नहीं हटाने पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।