पूर्व विधायक रंजना साहू ने भक्तों को वितरित किया काढ़ा,जगन्नाथ मंदिर में परंपरागत काढ़ा प्रसादी वितरण में हुई शामिल
भक्तों के रक्षार्थ भगवान जगन्नाथ स्वयं लेते हैं अपने भक्तों के कष्ट,अमृत स्वरूप काढ़ा पीकर भक्त रहते हैं निरोगी - रंजना साहू
धमतरी -जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ ज्येष्ठ पूर्णिमा की भीषण गर्मी में अत्यधिक स्नान करने से बीमार हो गए थे. भगवान को बीमारी से राहत दिलाने के लिए औषधियुक्त काढ़ा पिलाया गया था. 15 दिनों तक बीमार रहने के दौरान औषधियुक्त काढ़ा पिलाने से भगवान स्वस्थ हुए थे. बता दें, भगवान 6 जुलाई को स्वस्थ हो जाएंगे और मंदिरों के पट खुल जाएंगे. इसके साथ ही भगवान के नव योवण रूप के भी दर्शन होंगे. उन्हें विशेष भोग लगाया जाएगा. 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ श्री मंदिर से मौसी घर जाने के लिए भक्तों को दर्शन देंगे. यानी उस दिन जगन्नाथ यात्रा निकलेगी. रास्ते भर भक्तों के द्वारा हाथ से रस्सी के सहारे रथ खींचा जाता है,इसी परंपरा को आत्मसात करते हुए धमतरी के जगन्नाथ मंदिर में शुक्रवार सुबह काढ़ा वितरण का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया गया,जहाँ पहुंच कर पूर्व विधायक रंजना साहू ने भक्तों को काढ़ा प्रसाद वितरित किया,हर वर्ष इस सेवा में पहुंच के भगवान के प्रति अपनी भक्ति का परिचय देकर श्रीमती साहू मंदिर से जुड़े हर सेवा कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती हैं,वहीं उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों से दो दिन बाद निकलने वाली रथयात्रा के विषय में चर्चा की,प्रेस नोट जारी करते हुए श्रीमती साहू ने कहा सृष्टि के रक्षार्थ अपने भक्तों के रक्षार्थ भगवान स्वयं उनके कष्ट ले लेते हैं,जिसके चलते उन्हें विभिन्न औषधियों से युक्त काढ़ा पिलाया जाता है जिससे भगवान जल्द स्वस्थ होकर भक्तों को दर्शन देते हैं,उसी परंपरा में शामिल होकर काढ़ा प्रसाद के भोग पश्चात जनता के निरोगी काया हेतु प्रसाद वितरण में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।