पूर्व एल्डरमेन राकेश चंदवानी ने कलेक्टर से की बंद पड़ी दुकानों को हटाकर पार्किंग बनाने की मांग
निगम द्वारा पार्किंग स्थल तथा सामुदायिक भवन का टेंडर प्रक्रिया के तहत किया जा रहा नीलाम, किया विरोध
धमतरी । पूर्व एल्डरमेन राकेश चंदवानी ने मोटर स्टैंड वार्ड स्थित सार्वजनिक पार्किंग स्थल को नीलाम करने का विरोध किया है। श्री चंदवानी ने कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा है कि नगर निगम ने मोटर स्टैंड वार्ड स्थित बालक चौक काम्पलेक्स का निर्माण किया है। काम्पलेक्स के निर्माण से पहले नगर निगम पार्किंग एवं सार्वजनिक भवन को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए दुकानदारों को निजी खर्च पर दिया गया था। काम्पलेक्स निर्माण के बाद भी पार्किंग स्थल तथा सार्वजनिक भवन में दुकानदारों का कब्जा बरकरार है। उन्होंने कहा है कि निगम द्वारा पार्किंग स्थल तथा सामुदायिक भवन का टेंडर प्रक्रिया के तहत नीलाम किया जा रहा है। श्री चंदवानी ने बताया कि पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा के आग्रह पर सामुदायिक भवन एवं पार्किंग स्थल को पीडब्ल्यूडी विभाग से निगम को हस्तांतरित कराया था जिसके तहत उक्त स्थल का उपयोग पार्किंग स्थल तथा सार्वजनिक भवन के लिए किया जा सकता है। जिला प्रशासन, निगम तथा यातायात विभाग द्वारा उक्त जगह पर पार्किंग स्थल का बोर्ड लगाया गया है। शहर में पार्किंग की विकराल समस्या है। बावजूद पार्किंग स्थल को निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया से नीलाम करना हास्यप्रद है। तत्कालीन नगरपालिक अध्यक्ष स्व. ताराचंद हिन्दूजा के कार्यकाल में 6 अक्टूबर 2009 को सार्वजनिक पार्किंग स्थल का लोकार्पण किया गया था। ज्ञापन में कलेक्टर से उक्त स्थल पर बंद पड़ी खाली दुकानों को हटाकर पार्किंग स्थल बनाने की मांग की है।