केन्द्रीय पूल में चावल जमा करने की तिथि बढ़ाकर की गई 31 अक्टूबर तक
भाजपा नेता राजेश गोलछा व नवीन सांखला ने जताया केन्द्र सरकार के प्रति आभार
प्रदेश के राईस मिलरो ने एफसीआई व नान में किया 65 लाख मीट्रिक टन चावल जमा, 7 लाख मीट्रिक टन जमा कराना शेष
धमतरी। भाजपा नेता राजेश गोलछा व नवीन सांखला ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्र पूल में चावल जमा कराने हेतु राईस मिलरो को राहत प्रदान करते हुए जमा कराने की अंतिम तिथि को एक माह के लिए बढ़ाया गया जिससे न सिर्फ धमतरी जिले बल्कि प्रदेश भर के राईस मिलरों को राहत मिली है। भाजपा नेता राजेश गोलछा व नवीन सांखला ने बताया कि पहले 30 सितम्बर तक केन्द्रीय पूल भारतीय खाद्य निगम और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में सम्पूर्ण चावल का कोटा जमा कराना था। लेकिन केन्द्र सरकार ने इसमें संसोधन कर राईस मिलरों को राहत प्रदान करते हुए अब 31 अक्टूबर तक चावल जमा कराने का समय दिया है। जिससे निश्चित रुप से राईस मिलरों को राहत मिलेगी। इस राहत के लिए उक्त दोनो नेताओं ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के प्रति आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लगातार उद्योगो व व्यापार को बढ़ावा देने समय-समय पर निर्णय लिया जा रहा है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में केन्द्रीय पूल के लिए एफसीआई व नान में कुल 72 लाख मीट्रिक टन चावल जमा करानेे का लक्ष्य है। वर्तमान में राईस मिलरों द्वारा लगभग 65 लाख मीट्रिक टन चावल जमा कराया जा चुका है। जबकि लगभग 7 लाख मीट्रिक टन चावल जमा कराया जाना शेष है।