रोटरी व इनरव्हील क्लब द्वारा दिसंबर माह को मनाया जा रहा सेवा कार्य व फ़िटनेस मंथ के रूप में
किया गया पारिवारिक क्रिकेट का शानदार आयोजन
ग्राम बोड़रा के ज़रूरतमंद ग्रामीणों को गर्म कपड़े व कंबल का किया गया वितरण
धमतरी रोटरी व इनरव्हील क्लब द्वारा दिसंबर माह को सेवा कार्य व फ़िटनेस मंथ के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके तहत फिट लाइफ़ फ़िटनेस क्लब में सभी नागरिकों के साथ जुंबा एरोबिक्स के माध्यम से एक्सरसाइज करवाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू उपस्तिथ रही।अगली कड़ी में दिसंबर माह की इस कड़कड़ाती ठंड में ग्राम बोड़रा के ज़रूरतमंद ग्रामीणों को गर्म कपड़े व कंबल वितरण कर सेवा कार्य किया साथ ही ग्राम के पंच सरपंच का शाल से सम्मान किया । सभी ग्राम वासियों की ओर से ग्राम सरपंच ने क्लब के सदस्यों को श्रीफल देकर सम्मान किया।
दिसंबर का माह और साल 2023 के अंतिम सप्ताह के साथ इस वर्ष को ख़ुशी ख़ुशी अलविदा कहने के लिए क्लब के सदस्यों व परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर आपस में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया।यह आयोजन शहर में स्थित शानदार टर्फ क्रिकेट ग्राउंड में रात्रिकालीन फ़्लड लाइट में पारिवारिक वातावरण में खेला गया.सभी सदस्यों की मिक्स टीम बनायी गई हर टीम में महिला एवं बच्चों को भी रखा गया.विजेता टीम को पुरुस्कृत किया गया.क्लब द्वारा निर्धन बालिकाओं व महिलाओं हेतु रोज़गारोन्मुखी निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का प्रोजेक्ट क्लब द्वारा गोदित व निर्मित कंप्यूटर लैब में प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है जहां एक बैच में 21 निर्धन बालिकाओं को प्रशिक्षित कर उनका फायनल एग्ज़ाम लेकर रिजल्ट पश्चात इच्छुक महिलाओं बालिकाओं को योग्यतानुसार प्राइवेट संस्थाओं में प्लेसमेंट दिलाया जायेगा. उपरोक्त प्रशिक्षण के लिये वर्ष भर के लिए कंप्यूटर टीचर की नियुक्ति की गई है एवम् प्रेक्टिकल के लिये लैब में कम्प्यूटर प्रिंटर दिये गये हैं.उपरोक्त सभी आयोजन दिसम्बर माह में रोटरी व इनरव्हील क्लब के सदस्यों के सहयोग से सम्पन्न हो रहा है।