गौशाला मैदान में 23 से होगा सप्त दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ एवं द्वादश ज्योर्तिंलिंग महोत्सव
भव्य कलश यात्रा के साथ होगा महोत्सव का शुभारंभ
धमतरी । ग्राम रुद्री में 23 दिसम्बर से सप्तदिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ एवं द्वादश ज्योर्तिलिंग महाभिषेक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजन में कथाव्यास आचार्य श्री रामप्रताप शास्त्री कोविद बेमेतरा जी होंगे। कथा स्थल राष्ट्रीय गौशाला मैदान विंध्यवासिनी मंदिर के पास है। 23 को किले के हनुमान मंदिर इतवारी बाजार से कथा स्थल तक मंगल कलश यात्रा, कथामहात्म्य के साथ श्री शिव महापुराण का शुभारंभ होगा। 23 को ही कलश यात्रा पश्चात गुरुदेव रामप्रताप शास्त्री व पं. होमन प्रसाद शास्त्री द्वारा दीप प्रज्वलन किया जायेगा। 24 को आदिशिवलिंग उत्पत्ति, शिवलिंग पूजन विधि, 25 को नारद मोह, धनपति कुबेर चरित्र, 26 को संध्यादेवी की कथा, सृष्टि निमार्ण की कथा, 27 को सती चरित्र, शिवसती विवाह महोत्सव, 28 को पार्वती प्राकट्य उत्सव, श्री शिव पार्वती विवाह महोत्सव, 29 को त्रिपुरासुर वध, तुलसी चरित्र वाणासुर वध, कार्तिकेय, गणेश जन्मोत्सव, 30 को शिव के विविध अवतार द्वादश ज्योर्तिंलिंग महिमा, होम यज्ञ पूर्णाहुति महाप्रसादी होगा। महाभिषेक पूजन प्रात: 8.30 से दोपहर 12 बजे तक प्रतिदिन, व कथा श्रवण दोपहर 2.30 बजे से शिव कृपा तक प्रतिदिन होगा। उक्त आयोजन के यजमान परिवार उषा प्रकाश नारायण श्रीवास्तव, जयंती खेमराज अठभैया, सीता लेखराम साहू, गौरी अमित गुप्ता, हेमा चंदु नायर, सरोज रामकिशन यादव, मधुरमा योगेन्द्र साहू, संध्या नागेश्वर सिंह मौर्य, गुंजा सुनील साहू, शैल पूषण प्रकाश सिन्हा, अर्चना नरेन्द्र साहू, वंदना महेश साहू, लक्ष्मी सुभाष देवांगन है।