बच्चों और युवाओं में बढ़ रही नशाखोरी, समाज के लिए है घातक -महेश जसूजा
छग चेम्बर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने की अपील, पुलिस-प्रशासन संज्ञान लेकर गंभीरता से दे ध्यान
शांत प्रिय धमतरी में वातावरण हो रहा अशांत, बढ़ रहे अपराध
धमतरी । धमतरी शांत प्रिय जिला माना जाता है लेकिन शांति इस नगर में अब नशाखोरी के बढ़ती प्रवृत्ति के कारण अशांति फैलने लगी है। अपराधो का ग्राफ बढऩे लगा है। ऐसे में इस गंभीर विषय पर पुलिस और प्रशासन संज्ञान लेकर इस पर रोक लगाने ध्यान दे। उक्त बाते छग चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष महेश जसूजा ने कही। श्री जसूजा ने आगे कहा कि धमतरी में तेजी से नशाखोरी बढ़ रही है। विशेषकर 13 वर्ष के बच्चों से लेकर टीनेज युवा वर्ग नशे की चपेट में है। अब स्थिति ऐसी बिगड़ रही है कि शिक्षित व संभ्रात परिवार के युवा व बच्चियां भी नशे के गर्त में समा रहे है। युवा नशे में अपना भविष्य खराब करने पर तुले हुए है। जिस प्रकार पहले पंजाब में नशा होता था बच्चे बच्चे नशे की लत में थे वैसी ही स्थिति धमतरी में बनते देर नहीं लगेगी। इसलिए अभी से पुलिस और प्रशासन के साथ ही पालकों को भी अपने बच्चों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। नशे के चलते ही अपराधो में वृद्धि हो रही है। जगह-जगह लूट, चोरी, छेडख़ानी आदि की शिकायते मिलती रहती है। नशे के कारण युवा मामूली बातो पर हिंसक हो रहे है। गैंगवार की स्थिति बन रही है। चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही है। यदि जल्द ही नशे के इस प्रवृत्ति पर रोक नहीं लगाई गई तो भविष्य में स्थिति और भी भंयकर हो सकती है। युवाओं द्वारा शराब के अतिरिक्त गांजा, नशीली गोलियां, बोनफिक्स, सिरप, पेट्रोल, ड्रग सहित अन्य प्रकार के माध्यमो से नशा करने लगे है। यह बहुत ही घातक प्रवृत्ति है। इससे हमे अपने बच्चों को बचाना होगा।