घरेलु उपभोक्ताओं के घर लग रहा स्मार्ट मीटर छेडख़ानी या बिजली चोरी पर रिमोट से रोका जा सकेगी सप्लाई
धमतरी-कुरुद संभाग के कुल 2.21 लाख उपभोक्ताओं के यहां लगेगा स्मार्ट मीटर
शुरुवात में मैनुअल आयेगा बिल फिर प्री व पोस्ट पेड मीटर रीडिंग की मिलेगी सुविधा
धमतरी। प्रदेशभर में अब स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। जिसकी धमतरी जिले में भी शुरुवात हो चुकी है। बिजली दफ्तरों के बाद अब घरेलु उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। बता दे कि जिले को बिजली विभाग द्वारा दो संभाग धमतरी व कुरुद में बांटा गया है। जिसके तहत कुल लगभग 2.21 लाख विद्युत उपभोक्ता है। बठेना स्थित विद्युत आफिस पावर हाउस में पहला स्मार्ट मीटर लगाया गया। इसके बाद जिन घरो अर्थात घरेलू उपभोक्ता जिनका सर्वे हो चुका है। उनके यहां स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी है। धमतरी बठेना पावर हाउस अन्तर्गत 28600 घरेलु उपभोक्ताओं के पास सिंगल फेस कनेक्शन है। इन घरो में सर्वे के हिसाब से स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे है। वहीं धमतरी व कुरुद संभाग में पहले घरेलु उसके बाद चरणबद्ध तरीके से कृषि व्यवसायिक, व भारी उद्योगो के लिए स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा। बता दे कि स्मार्ट मीटर लगाने से विद्युत विभाग को कई लाभ होंगे। मोबाईल रिचार्ज की तरह ही बिजली बिल प्री या पोस्ट पेड हो सकता है। लेकिन शुरुवात में जब तक स्मार्ट मीटर का साफ्टवेयर अपडेट नहीं होता तब तक मैनुअली बिल आयेगा। स्र्माट मीटर लगाने के बाद बिजली चोरी, मीटर के साथ छेड़छाड़ आदि की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। साथ ही बिजली बिल बकाया रहने से वसूली की परेशानी अब नहीं झेलनी पड़ेगी। यदि स्मार्ट मीटर में उपभोक्ताओं की डिटेल लोड रहेगी। यह सीधे सर्वर से कनेक्ट रहेगा। यहां बिजली चोरी या मीटर से छेडख़ानी होने पर उसकी जानकारी आपरेटर को सर्वर के माध्यम से हो पायेगी। ऐसी स्थिति में कंट्रोल रुम से ही रिमोट के माध्यम से विद्युत सप्लाई रोकी जा सकती है। प्री पेड योजना से पहले बिजली की खपत के अनुसार रिचार्ज करना पड़ेगा इसलिए बकाया बिजली बिल की समस्या नहीं होगी।