सभी थानों में किया गया 331 वृक्षारोपण,रक्षित केन्द्र में एसपी ने लगाए पौधे
पर्यावरण को संरक्षण एवं संवर्धन करने एवं सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण माह के तहत पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय एवं स्टॉफ एवं डिफेंस एकादमी एवं सरस्वती शीशु मंदिर रूद्री एवं हाई स्कूल रूद्री के छात्र छात्राओं द्वारा रक्षित केन्द्र धमतरी एवं पुलिस ऑफिसर्स मेस परिसर धमतरी में छायादार व फलदार पौधों का पौधा रोपित किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारियों को वृक्षों के महत्व के बारे में संदेश देते हुए समस्त पुलिस कर्मचारियों के साथ आम जनमानस को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित कर संपूर्ण विश्व को सुरक्षित बनाए रखने लिए प्रेरित किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया की पर्यावरण संरक्षण माह के रूप में एक पेड़ मॉ के नाम के तहत हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।साथ ही सभी थाना चौकी में वृक्षारोपण किया जा रहा है आज के वृक्षारोपण में रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा, एवंं अधिकारी कर्मचारीगणों एवं डिफेंस एकादमी एवं सरस्वती शीशु मंदिर रूद्री एवं हाई स्कूल रूद्री के छात्र छात्राओं द्वारा ऑफिसर्स मेस में लगभग 150 पौधे फलदार एवं छायादार लगाये गए हैं। धमतरी अनुभाग के सभी थानों में वृक्षारोपण किया गया है जिसमें थाना प्रभारी सिटीकोतवाली द्वारा 21 पौधे लगाया गया।
एवं थाना प्रभारी अर्जुनी द्वारा 10 पौधे लगाया गया।थाना प्रभारी रूद्री द्वारा 10 पौधे लगाया गया।
थाना प्रभारी अकलाडोंगरी द्वारा 20 पौधे लगाया गया।एवं थाना प्रभारी केरेगांव द्वारा ग्रामीणों एवं स्टॉफ के साथ कुल 120 पौधे लगाया गया है।धमतरी अनुभाग में लगभग कुल 331 पौधे लगाए गए हैं।रक्षित केन्द्र धमतरी ऑफिसर्स मेस में वृक्षारोपण किये जाने के पश्चात उपस्थित पुलिस अधिकारी कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए प्रेरित कर प्रोत्साहित किया गया।