गायत्री परिवार द्वारा गुजरा में पांच दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का हुआ शुभारम्भ
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं प्रांतीय एवं युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय ग्राम गुजरा में पांच दिवस आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर के दूसरे दिन नशा उलमूलन का पाठ पढ़ाया गया ,बच्चों को ग्राम गुजरा में गायत्री परिवार द्वारा रैली निकालकर नशे से दूर रहने में बीड़ी सिगरेट, गुटका, शराब आदि से दूर रहने प्रेरित किया गया.प्रशिक्षक मिलन सिंह ,पीला राम साहू, वीरेंद्र साहू, श्रीमती तुलसी साहू, कैलाश नाथ साहू ,युवा प्रकोष्ठ के कौशल प्रसाद साहू, डामन साहू, राज कुमार साहू,गोविन्द मीनपाल, घनश्याम सिंह ठाकुर शेखन साहू, श्रीमती लक्ष्मी साहू, खिलेश्वरी किरण, मायासाहू,सरिता सिन्हा, रेखू राम साहू, लिकेश साहू, भागीरथी सोनकर, विष्णु साहू ,भुनेश्वर साहू रामेश्वर साहू ,दानेश्वर साहू , पुष्पा सिन्हा, रेखा ठाकुर, कोमल साहू, कामेश्वरी साहू, महेश्वरी साहू ,खूब लाल साहू ,गंगाराम साहू आदि उपस्थित थे.