भारत के नवनिर्माण में मजदूरों की अहम भूमिका- उमेश साहू
धमतरी :-मजदूर दिवस के अवसर पर भाजपा गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू टीम के द्वारा मजदूर दिवस मनाया गया। गंगरेल में काम कर रहे महिला और पुरुष मजदूर भाई बहनों को पानी बोतल और श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया। उमेश साहू ने मजदूर भाई बहनों से बात करते हुए कहा कि यह भाजपा की परंपरा है भाजपा सिर्फ वोट मांगने चुनाव के समय नहीं आती है बल्कि समाज के विभिन्न आयोजनों में भाजपा के कार्यकर्ता बाद-चढ़कर भाग लेते हैं और लोगों के बीच में रहकर सेवा कार्य करते हैं ।उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्तियों के लिए आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं सरकार के द्वारा चलाई जा रही है जिसकी जानकारी लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए और कहीं पर कोई भी प्रकार का समस्या होने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं से जन प्रतिनिधियों से मिलकर समाधान करनी चाहिए।उपस्थित पिंकू जागेंद्र साहू जनपद सदस्य ने भी सरकार के अनेक योजनाओं के बारे में बातचीत किया। उपस्थित रूपाली ध्रुव जनपद सदस्य ने भी सभी मजदूर भाई बहनों को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दिए उपस्थित कीर्तन साहू और धीरेंद्र सिंह अजय गार्डिया राहुल के द्वारा भी सबको शुभकामनाएं दी गई।