शहीद भगत सिंह आजादी के दीवाने थे – राजेश पांडे
जयंती पर आमापारा स्थित प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
धमतरी। शहीद भगत सिंह जयंती की पर आमापारा चौक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,राजेश पांडे,मीना बैगा नाग,हाशमी सहित वार्ड वासियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर ने शहीद भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड ने शहीद भगत सिंह की बाल मन पर बड़ा गहरा प्रभाव डाला। इस मानवीय कृत्य को देखकर उनके मन में देश को स्वतंत्र करवाने की सोच आई। शहीद भगत सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर क्रांतिकारी संगठन तैयार किया लाहौर मामले में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सजा सुनाई गई। और 23 मार्च 1931 को उन्हें फांसी दे दी गई। श्री ठाकुर ने आगे कहा कि शहीद भगत सिंह आजादी के दीवाने थे उनकी हर कार्य में उसके वीर,धीर और निर्भय होने का आभास मिलता था। भगत सिंह ने अपने आलेख में ईश्वर के बारे में अनेक तर्क किए हैं उन्होंने सामाजिक परिस्थितियों का भी विश्लेषण किया है। इस मौके पर एमआईसी सदस्य राजेश पांडे ने अपने विचार रखे एवं वीर शहीद को याद करते हुए कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर देश की आजादी के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया।एसेम्बली मे बम फेंक कर उन्होंने भागने से मना कर दिया भगतसिंह ऐसे वीर योद्धा थे।