शिव महापुराण कथा के भव्य आयोजन को सफल बनाने सभी का रहा सहयोग, दीपक ठाकुर ने जताया आभार
धमतरी। कुकरेल स्थित कांटाकुर्रीडीह में 19 से 24 सितंबर तक आयोजित शिव महापुराण का भव्य आयोजन किया गया था। शिवमहापुराण के कथावाचक अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा थे। इस भव्य व दिव्य आयोजन का लगभग 10 से 15 लाख श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। इस आयोजन में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रुप से सहयोग प्रदान करने वाले संस्था का आभार व्यक्त करते हुए समाजसेवी दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि वनांचल जैसे क्षेत्र में इस तरह का आयोजन करवाना अपने आप में अद्भुत एवं दिव्य हैं । इस शिव महापुराण में सबसे बड़ी चुनौती सुचारू टैफिक व्यवस्था जिसको धमतरी जिला पुलिस द्वारा बखूबी निर्वहन किया गया जिससे कथा में पहुंचने वाले जिले के अपितु अन्य जिलों से पधारे श्रध्दालुओं को तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ा।समाजसेवी दीपक ठाकुर ने इस आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले दीपक लखोटिया, हेमराज सोनी, संदीप अग्रवाल, खूबलाल ध्रुव ,प्रिंस जैन, गोपाल साहू,गौरव जैन, राजू अग्रवाल, दिनेश मण्डावी, दशरथ, दिनेश देवांगन एवं समस्त भक्तों के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा कि धरमतराई के कण कण में सनातन धर्म समाया हुआ है । यह उसी का परिणाम है कि इतना बड़ा व सफल आयोजन क्षेत्र में संपन्न हो सका। उन्होंने क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता,प्रशासन, समाजसेवी संस्था, मीडिया जगत का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।