शहीद भगत सिंह जयंती पर सिवनीकला में किया गया स्वास्थ शिविर का आयोजन, भानु चंद्राकर ने किया शुभारम्भ
ज़रूरतमंदो को दिया गया दो व्हीलचेयर व 1 ट्रायसाइकिल
शहीद भगत सिंह जयंती पर भाजपा कुरूद विधानसभा द्वारा ग्राम सिवनीकला में विधानसभा स्तरीय स्वास्थ्य शिविर आयोजन का किया गया. प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम बनाया गया है जिसके तहत कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर के मार्गदर्शन में ग्राम सिवनीकला मे दीन दुखियों और ज़रूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर शासन द्वारा निःशुल्क दवाई वितरण भी किया गया.इस अवसर पर असहाय-विकलांग ज़रूरतमंद लोगों को दो व्हीलचेयर एवं 1 ट्रायसाइकिल भी वितरण किया गया. ऐसे असहाय लोगों की सेवा करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सरकार में सुशासन के रूप में काम करना भाजपा विचारधारा में सम्मिलित है.आज भगतसिंह की जयंती अवसर पर भाजपा के नेताओं से संपर्क कर ग्राम सिवनीकला में स्वास्थ्य शिविर लगाकर वहाँ के मरीज़ों को सेवा उपलब्ध कराया गया.इस शिविर का सिर्री मंडल प्रभारी भानु चंद्राकर ने उद्घाटन कर शहीद भगत सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते भाजपा के सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रम से सबको अवगत कराया. विधायक अजय चन्द्राकर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रति इस विशाल स्वास्थ्य शिविर के लिए भाजपा की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया.इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए टकेश्वर चन्द्राकर, सुसील साहू , थानेश्वर तारक, विक्रम साहू , केवल चन्द्राकर, टेकराम साहू कपिल पटेल आदि कार्यकर्ता जुटे रहे.