बिस्कुट से भरी चलती मेटाडोर में लगी आग, ड्रायवर ने कूदकर बचाई जान
फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू, केरेगांव थाना के पास हुई घटना
धमतरी। आज सुबह एक सामान से भरी चलती मेटाडोर में आग लग गई जिससे मेटाडोर धू धू का जल गया। फायरबिग्रेड द्वारा आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार केरेगांव थाना से लगभग 200 मीटर दूर सीजी 04 एलएल 7943 मेटाडोर आयसर वाहन पारले कंपनी की बिस्कुट लेकर रायपुर से नगरी जा रहा था तभी आज सुबह लगभग 8 बजे चलती वाहन में अचानक आग लग गई। जैसे ही वाहन चालक राजेश निषाद को आग लगने की जानकारी हुई तो उन्होने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। अंदाजा लगाया जा रहा है कि वाहन में शार्टसर्किट के चलते आग लगी होगी।
बताया जा रहा है कि आगजनी से बिस्कुट व वाहन जलकर खाक हो गया है। वाहन में आग लगने की सूचना पर तत्काल केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंची और किसी प्रकार के जान माल के नुकसान से बचाने वाहनों की आवागमन को कुछ देर के लिए रोका गया। छोटी वाहनों को अन्य रास्ते से डायर्वट किया गया। फायर बिग्रेड द्वारा आग पर काबू पाने तक केरेगांव पुलिस तैनात रही।