बीते नौ साल में एलपीजी के दामों में 185 प्रतिशत का इजाफा कर 17.5 प्रतिशत की कटौती करना एक हास्य व्यंग नज़र आता हैं- विपिन साहू
धमतरी. दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने कहा कि मोदी सरकार जनता को महंगाई से राहत देना छोड़ जनता को बेवकूफ बना रही हैं आगामी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं जिसके कारण 200 रुपए की कमी की गई परंतु पिछले 10 सालों से जनता को लूटा जा रहा हैं जनता मोदी जी के जुमले बाजी से अवगत हो चुकी हैं कांग्रेस जब केंद्र सरकार में थी तब लगभग 400 रुपए सिलेंडर के दाम थे आज की वर्तमान स्थिति में सिलेंडर के दाम 1200 रुपए से ज्यादा हैं अगर दाम में कटौती करना ही था तो जितना वृद्धि की थी उतना ही कम क्यों नहीं किया चुनावों के नजदिक आने से मोदी सरकार डर सी गयी हैं मानों ऐसा प्रतीत होता हैं मोदी सरकार देश को सही दिशा दिखाने को छोड़ एक व्यापारी की भूमिका निभा रही अपने राजनीतिक फ़ायदे के लिये ऐसा निर्णय लेना पूरी जनता के समक्ष सभी चीजें स्पष्ट नज़र आता हैं परंतु ये षड्यंत्र इस दफा काम नहीं आएगा आगामी पांचो राज्यों में मोदी सरकार को मुँह की खानी पड़ेगी विपक्ष मजबूती के साथ पांचों राज्यों में चुनाव लड़ेगा और निश्चित की जीत का परचम लेहरायेगा.