माँ सरस्वती की आराधना का पर्व बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है- कविता योगेश बाबर
धमतरी। वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ग्राम सारंगपुरी में प्राथमिक व माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वावधान में वसंत पंचमी उत्सव व मातृ पितृ दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कविता योगेश बाबर सभापति वन समिति जिला पंचायत थी। श्रीमती बाबर ने कहा कि माँ सरस्वती विद्या की देवी है जिसकी आराधना से हमें बुद्धि व विवेक की प्राप्ति होती है जिसका उपयोग हम अपनी पढ़ाई व जीवन में कर आगे बढ़ते हैं इस अवसर पर बहुत ही सुंदर ढंग से छात्र छात्राओं द्वारा अपने माता पिता को तिलक एवं आरती उतारकर एवं उनका आशीर्वाद लेकर सम्मान किया गया।
श्रीमति बाबर ने अपने उदबोधन में यह भी कहा कि बच्चों के प्रथम गुरु उनके माता पिता होते हैं तत्पश्चात बड़े होने पर शिक्षक ही उनके गुरु होते हैं जो उन्हें अज्ञानता के अंधकार से निकाल कर ज्ञान के रास्ते की ओर अग्रसर करते हैं कार्यक्रम के इस अवसर पर शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष कृष्णा नेताम गोपेश्वर यादव व राम कुमार यादव प्रीतम सोनकर परस यादव सखाराम ध्रुव धन्नू जांगड़े संतोष साहू चेतन साहू डीहू यादव एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक गण छात्र छात्राएँ एवं उनके पालक गण व ग्रामवासी उपस्थित थे।