महापौर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष, पार्षद की उपस्थिति मे विध्यवासिनी वार्ड में सामुदायिक भवन,शाला में अतिरिक्त कक्ष का हुआ लोकार्पण
वार्ड वासियों को कार्यक्रम के लिए मिल जाएगा सर्वसुविधायुक्त भवन-विजय देवांगन
धमतरी- विध्यवासिनी वार्ड स्थित(गढ़ कलेवा के पास) सामुदायिक भवन एवं नवीन प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण विधि विधान से पूजा पाठ कर मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन,अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना,एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद कमलेश सोनकर,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,ज्योति वाल्मीकि,पार्षद दीपक सोनकर,सोमेश मेश्राम,सविता तोमन कंवर,नारायण यादव,एवं वार्ड के वरिष्ठ जनों के हाथों सम्पन्न हुआ। सामुदायिक भवन एवं नवीन प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण होने पर वार्डवासियों ने महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय पोयाम,वार्ड पार्षद कमलेश सोनकर एवं पूरे नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है।
लोकार्पण के पश्चात संक्षिप्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर विजय देवांगन ने कहा की विध्यवासिनी वार्ड मे सामुदायिक भवन लोकार्पण के बाद वार्डवासियों सहित आस-पास के लोग अपने मांगलिक कार्यक्रम करने और अन्य कार्यक्रमों के लिए काफी सुविधा प्रदान होगी। एक ओर जहां सार्वजनिक भवन के अभाव होने से निजी संचालकों द्वारा हजारो रुपए का किराया वसूला जाता है। इस भवन के लोकार्पण से लोगों को सुविधा मिलेगी आसपास के लोग इसका उपयोग विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों के रूप में भी कर सकते है।
इस दौरान प्राचार्य उमा शर्मा, शिक्षक रोशनी नाग,हेमा ध्रुव, भुवनेश्वरी ध्रुव,ईश्वरी साहू,शाला समिति अध्यक्ष घनश्याम साहू, गोविंद प्रजापति,संतोष सोनकर,संतोष कुंभकार,नारायण सोनकर,कश्यप पटेल,रमन देवांगन,चित्र सेन ध्रुव,भुनेश् प्रजापति,नरोत्तम प्रजापति, शिवनारायण,हेमलाल ठाकुर,राम भावेश,कुंज बिहारी सिन्हा,बसंत, पवन,संतराम सोनकर,विजय सोनकर,विजय यादव,भूवन, संजय यादव,शिव नेताम,रमेश कुमार,विनोद ध्रुव,कृष्णा ध्रुव,भान बाई,शकुन बाई,करण,वेदनारायण,गौतम,कान्हा,संजू,सत्यम,विनय,दाऊ,पूनम,गजानंद,किरनय,राजू,भूपेश साहू सहित वार्डवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।