Uncategorized
नुक्कड़ नाटक के ज़रिए लोगों को स्वच्छता के लिए किया जा रहा जागरूक
धमतरी/ स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में तालाब, गार्डन, सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की जा रही है। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्व सहायता समूह, ग्रीन आर्मी की महिलाएं, सामाजिक और स्वैच्छिक संस्थान के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। वहीं कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में स्वच्छता संबंधी दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, फ्लैक्स इत्यादि के जरिए लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नगर पंचायत कुरुद में स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए गणेश पंडालों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने बड़े ही आकर्षक और मनमोहक नृत्य और प्रहसन की प्रस्तुति दी।