भोथली में संविधान दिवस पर हुआ कार्यक्रम

धमतरी – भारतीय संविधान दिवस 26 नवंबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में धूमधाम से मनाया गया ।अतिथि के रूप में लक्ष्मी नारायण सिंन्हा ,कमलेश दीवान सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय कंडेल उपस्थित थे। डॉ .अंबेडकर के तैल चित्र पर पूजा अर्चन कर स्वागत गीत यूरेखा व उपासना द्वारा प्रस्तुत की गई ।भाग्यश्री, मोनिका, मोनिका ,लीलीमा, नेहा , वीणा फनीष के द्वारा आकर्षक पोस्टर व रंगोली बनाया गया। लक्ष्मी नारायण सिंन्हा ने संविधान की प्रस्तावना ,कर्तव्य ,अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया। तथा अनेक प्रकार के पशु पक्षियों की आवाज निकाले। डायलॉग बोलकर मंत्र मुग्ध कर दिया ।कमलेश दीवान सर संविधान का आरंभ ,प्रारूप समिति ,भारत देश की राजनीति व विकास में उपयोगिता के बारे में जानकारी दिया। प्रत्येक नागरिक अपने देश की संविधान पर गर्व करें व उसका सदैव सम्मान करें।अतिथियों को श्रीफल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन रासेयों कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू ने किया व आभार प्रदर्शन व्याख्याता एल एन साहू ने किया.इस अवसर पर राकेश कुमार साहू, रामशरण मिश्रा, धनंजय सोनकर ,एल एन शांडिल्य ,गोविंद सिंहा ,गोपेश साहू, राहूल सोनकर ,डोमन ध्रुव विनोद ध्रुव , उमाकांत साहू, रेखा देहारी ,रेणुका ध्रुव दीप्ति शुक्ला स्वाति सोरी, दुर्गा साहू, किशोरी कश्यप ,विमला साहू, लखन्तीन , सतीश ,लोमिन , ललित, अमर राज ,राकेश, आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.उक्त जानकारी जी पी साहू ने दी है.
