Uncategorized

कमार डेरा में पहुंचकर बच्चों को किया चप्पल वितरण

सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन का आयोजन

सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ने नगरी ब्लाक के ग्राम कुम्हड़ा के कमार डेरा में पहुंचकर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कमार बच्चों, महिलाओं और पुरूषों से मुलाकात कर उन्हें चप्पल वितरण किया। कुछ देर उनके साथ रूककर कुशलक्षेम पूछा और खुशियां बांटी। रविवार को जिला मुख्यालय धमतरी से करीब 18 किमी दूर पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र के आने वाले नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत कुम्हड़ा में सेवानिवृत्ति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सतीश साहू के सौजन्य से यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन धमतरी की ओर से चप्पल वितरण कार्यक्रम किया गया। गांव के कमार डेरा में रहने वाली जानकी कमार, मालती कमारे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बूंदा बाई कमार, अमरौतीन बाई कमार, बुंधतीन कमार ने बताया कि गांव में प्राथमिक शिक्षा के लिए कक्षा पांचवी तक स्कूल है। इसके आगे की पढ़ाई के लिए ग्राम बनरौद जाना पड़ता है। गांव में उप-स्वास्थ्य केन्द्र है, इसलिए दवाईया गांव में ही मिल जाती है, लेकिन पेयजल की समस्या से जुझना पड़ रहा है। जिला प्रशसन की ओर से गांव में सौर ऊर्जा से संचालित नलजल पम्प है, जो आसमान में धूप निकलने पर ही सोलर प्लेट चार्ज होने पर नलजल काम करता है। बरसात के समय में उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ता है।कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली मधु कमार ने बताया कि कमार डेरा के बच्चे पढ़ना तो चाहते है, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। गांव में कमारों की दो बस्ती है, जहां 36 परिवार रहते हैं, लेकिन अब तक उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला।चप्पल पाकर खुशियों से खिले बच्चों के चेहरे
कक्षा पांचवीं के छात्र अंतरिक्ष कमार, तीसरी में पढ़ने वाले देवराज कुमार, दिव्यानी, संगीता, गणपत, संजय, दामिनी, दिनेश, हिरौंदी आदि बच्चों को चप्पल वितरण करते हुए उनके चेहरे खुशियों से खिल गए। उन्होंने बताया कि उनके पास चप्पल नहीं था। खुले पैर ही स्कूल जाते थे। अब चप्पल मिल जाने के बाद उन्हें खुले पैर जाना नहीं पडे़गा। सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन धमतरी के अध्यक्ष रोशन सिन्हा, डा. भूपेन्द्र साहू, प्रेम मगेन्द्र, अजय देवांगन, शैलेन्द्र नाग, राम​मिलन साहू, राज सोनवानी, दिलीप देवांगन, हेमलाल साहू, दादू सिन्हा, प्रदीप पाडे़, भूपेन्द्र निर्मलकर, सिद्धार्थ साहू, येयांश नाग, दुर्वांक देवांगन, श्रेयांश पाडे़, भार्गव देवांगन, भावेश देवांगन, मोनेश देवांगन, सुशांत साहू, विहान साहू आदि मौजूद रहे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!