अतिक्रमण हटाने निगम ने चलाया सिहावा चौक के पास बुलडोजर
कुछ लोगो द्वारा निर्देश के पश्चात स्वयं से हटाया गया अतिक्रमण, बाहर तक फैले सामानो को कराया गया अंदर
धमतरी प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से लगातार विभिन्न जिलो में सड़क किनारे अव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रहे है ठेले गुमटियों से अतिक्रिमण हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज धमतरी नगर निगम का बुलडोजर भी चला। ज्ञात हो कि आज सुबह लगभग 10.30 बजे निगम उपायुक्त पीसी सार्वा के नेतृत्व में निगम दस्ता सिहावा चौक में अतिक्रमण हटाने पहुंचा। इस दौरान सिहावा चौक के पास सालों से सड़क किनारे संचालित हो रहे है ठेले व गुमटियों को बल पूर्वक हटाया गया । इस दौरान कुछ हद तक संचालकों द्वारा विरोध जताया गया लेकिन निगम अमला अतिक्रमण हटाने से पीछे नहीं हटा। निगम द्वारा ट्रेक्टर बुलडोजर सहित दल बल के साथ सिहावा चौक में सड़क किनारे सालों से चल रहे होटल ठेले को हटाया गया साथ ही सामाग्री बनाने की भट्ठी व अन्य सामानों को हटाया गया।
सामानों को निगम द्वारा जब्त भी किया गया। निगम उपायुक्त ने ठेला संचालकों को पुन: अतिक्रमण कर सड़क किनारे व्यवसाय नहीं करने सख्त हिदायत दी। इस दौरान लोगो की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगो ने निगम की उक्त कार्रवाई को सही बताया तो कुछ लोगो द्वारा कार्रवाई को गलत ठहराया गया। निगम के राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विगत डेढ़ माह से यहां सड़क पर व्यवसाय कर रहे लोगो को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये थे। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसलिए निगम द्वारा बल पूर्वक अतिक्रमण हटाकर यातायात को सुगम, सुरक्षित व व्यवस्थित बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगो द्वारा निर्देश के पश्चात स्वयं ही बांस तम्बू हटाया गया वहीं सड़क किनारे सामान फैलाकर व्यवसाय करने वालों से सामान भीतर कराया गया।
”सिहावा चौक के पास अतिक्रमण हटाया गया इस मार्ग में स्कूल है, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है तथा ट्रैफिक का दबाव ज्यादा है ऐसे में अतिक्रमण हटाया गया। कुछ अन्य लोगो द्वारा निर्देश के पश्चात स्वयं से अतिक्रमण हटाया गया। वहीं कुछ लोगो द्वारा सामान बाहर तक फैलाकर रखा जा रहा था। उन्हें भीतर कराया गया। सुरक्षित, सुगम व व्यवस्थित यातायात हेतु जनता निगम का सहयोग करें। ÓÓ
पीसी सार्वा
उपायुक्त, नगर निगम धमतरी।