एनएच की सड़क पीडब्ल्यूडी को हैंडओव्हर के पश्चात प्रारंभ हुआ मरम्मत कार्य
16 करोड़ की लागत से होगा संबलपुर से श्यामतराई तक 9 किमी सड़क का मरम्मत व निर्माण
धमतरी 12 अक्टूबर (हाईवे चैनल)। शहर से होकर गुजरी नेशनल हाईवे 30 को एनएचएआई द्वारा पीडब्ल्यूडी को हैंडओव्हर किया जा चुका है। साथ ही सड़क निर्माण की राशि भी पीडब्ल्यूडी को सौंपा गई है। जिसके पश्चात अब सड़क दशा में सुधार का प्रयास शुरु हो चुका है। जिससे आम जनता को आवागमन में राहत मिलेगी। बता दे कि संबलपुर से श्यामतराई तक लगभग 9 किमी सड़क की दशा खराब है। सड़के उखड़ चुकी है। सड़को में जगह-जगह गड्ढे है। सड़क धूल से लबरेज है जिसके मरम्मत व निर्माण की मांग लगातार राजनीतिक पार्टियों, आमजनता, व्यापारी संगठनों द्वारा किया जा रहा है। कई बार इसके लिए आंदोलन व धरना प्रदर्शन भी हुए आखिरकार अब सड़कों की मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो चुका है।
बता दे कि लगभग 16 करोड़ की लागत से उक्त सड़क का मरम्मत व निर्माण किया जायेगा। मंगलवार रात से सोरिद पुल के पास से धूल की सफाई कराई गई व बुधवार सुबह से गड्ढो को भरने का काम प्रारंभ हो चुका है। बताया जा रहा है कि मरम्मत के पश्चात सड़कों का निर्माण भी किया जायेगा। पूर्व में विशेषकर बारिश के मौसम में जर्जर सड़क से आवागमन में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई दुर्घटनाएं हुई लेकिन अब सड़क मरम्मत कार्य होंने से लोगो को इस समस्या से मुक्ति मिल पाएगी।