Uncategorized
युवा धर्म प्रेमी ऋषभ जैन ने बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से भेंट कर लिया आशीर्वाद
धमतरी। 4 नवम्बर को बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का धमतरी गंगरेल स्थित मां अंगारमोती धाम आगमन हुआ। जहां उन्होने मां अंगारमोती की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। इस दौरान युवा धर्म प्रेमी, समाजसेवी ऋषभ जैन ने बागेश्वर बाबा से भेंट कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही सूरज शर्मा, नवीन सोनी, पंकज वर्दानी ने भी बाबा से आशीर्वाद लिया।