कांग्रेस सरकार में हुए घोटालो पर भी दो शब्द बोले विधायक- चेतन हिन्दूजा
धमतरी। भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिन्दूजा ने कहा कि धमतरी विधायक को अब रेत चोरी, अवैध प्लाटिंग जैसे मुद्दे खूब नजर आ रहे जबकि भाजपा सरकार बनने के बाद इन पर अंकुश लगाने का काम हुआ है। विधायक को जनप्रतिनिधि धर्म निभाते हुए कांग्रेस सरकार के समय हुए घोटालों पर भी दो शब्द बोलना चाहिए, खासकर उनके मंडी अध्यक्ष रहते मंडी में कबाड़ बेचने समेत अन्य मामलों में जो अनियमितता बरती गई उसे लेकर जांच कराया जाना चाहिए। शराब घोटाले से लेकर गोबर घोटाला तक भूपेश सरकार में हुआ, उस समय सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला था, यही कारण है कि कांग्रेस के आधे से ज्यादा नेता अब जमानत में घूम रहे है। घोटालों के कारण ही जनता ने कांग्रेस को नकारकर सत्ता भाजपा को सौंपी है, सत्ता जाने का गम कांग्रेसी अब तक पचा नही पा रहे है। विष्णु सरकार में सुशासन लौट आया है। अवैध कारोबार को सरंक्षण देने वाले अधिकारियों पर नियमित कारवाई हो रही है। सीएम ने साफ कहा है कि अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुशासन की सरकार पर आरोप लगाने का काम विधायक द्वारा सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए किया जा रहा है, उनके पास एक साल के कार्यकाल में अपनी उपलब्धि बताने के लिए कुछ नहीं है इसलिए झूठे आरोप का सहारा लेकर अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास कर रहे है। विधायक अपनी जितना ऊर्जा फालतू के आरोप लगाने में जाया कर रहे उसका उपयोग विकास कार्यो के लिए किया जाए तो धमतरी का कुछ भला हो सकता है इसलिए जिस जनता ने उन्हें विकास के लिए चुना उनके प्रति अपना फर्ज निभाते हुए विधायक को धमतरी के विकास के लिए प्रयास करना चाहिए।