Uncategorized
मस्जिद गरीब नवाज कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने किया महापौर और स्पीकर का सम्मान
धमतरी। मस्जिद गरीब नवाज कमेटी रिसाईपारा धमतरी के प्रतिनिधि मंडल ने महापौर विजय देवांगन एवं निगम के स्पीकर अनुराग मसीह का उनके निवास स्थान पहुंचकर शॉल भेंटकर सम्मान किया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने कहा कि महापौर विजय देवांगन के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्र धमतरी के संतुलित विकास एवं सभी धर्म समुदाय को अपेक्षित सहयोग मिल रहा है जिसके लिए मस्जिद गरीब नवाज कमेटी रिसाईपारा एवं मुस्लिम समाज धमतरी ने उनका सम्मान किया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद नवाब अली नायब सदर शेख मोबीन, सचिव मो. इशहाक खान, हाजी शेख अनवर, हाजी मो. सलीम नबी आदि मौजूद रहे।