जोधापुर, डाकबंगला वार्ड में 25 फिट का रावण दहन
धमतरी. असत्य पर सत्य के जीत का प्रतीक विजय दशमी का पर्व जोधापुर डाक बंगला वार्ड में हर्षोल्लास से मनाया गया। पार्षद सोमेश मेश्राम ने बताया कि वार्ड में दहशरा उत्सव आयोजन का तीसरा वर्ष है। प्रत्येक वर्ष सभी वार्डवासी एक साथ मिलकर इस आयोजन में हिस्सा लेते है। इस वर्ष सबने मिलकर वार्ड के छोटे बच्चो को भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण जी एवं हनुमान जी बनाया और वार्ड के शंकर नगर से प्रभु राम दरबार की शोभायात्रा निकाल कर डीजे के साथ वार्ड भ्रमण करवाया। इसके बाद यह शोभा यात्रा अपने गंतव्य कालेज मैदान पहुँची। जहाँ भव्य आतिशबाजी की गई।
मंच में भगवान राम दरबार की पूजा अर्चना कर 25 फीट के रावण का दहन किया गया। इसके बाद पार्षद सोमेश मेश्राम ने सभी वार्डवासियों को सोनपत्त्ती देकर विजयादशमी की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोविंद साहू, पंचुराम साहू, दिनेश रामटेके,कैलाश साहू, दानू साहू, बैशाखु राम साहू, भागवत सिन्हा, भूपेंद्र साहू, ईश्वर साहू, पुनुलाल सहित वार्डवासियों का सहयोग रहा।