अज्ञात चोर ने सूने मकान में बोला धावा, लाखो के जेवरात पार
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । दशहरा मनाने गए परिवार व किराएदार की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर ताला लगे घर से चोरों ने 1लाख नगद सहित लाखों के जेवरात पार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरुद शहर के स्थित किरण पब्लिक स्कूल के सामने रिहायशी इलाके में रहने वाले राजेश ग्वाल के घर दशहरा की रात लगभग 9.30 से 10.30 के बीच पुलिस के भय को धता बताकर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। किरण पब्लिक स्कूल के सामने शहर के बीचोबीच स्थित दो मंजिला मकान जहां ग्राउंड फ्लोर पर मकान मालिक राजेश ग्वाल अपने परिवार के साथ और पहली मंजिल पर भी किराएदार निवासरत है। दशहरा पर्व की रात मकान मालिक भाटागांव गए थे और किराएदार दशहरा महोत्सव खेल मेला मैदान में रावण दहन देखने गए थे। ग्राउंड फ्लोर में मकान मालिक के घर में लगे ताले को तोडऩे में नाकामयाब चोरों ने दरवाजे से ही कुंडी को उखाड़कर घर में घुसकर अलमारी की चाबी को खोज निकाला और लॉकर में रखे सोने चांदी के आभूषण सोने के एक जोड़ी कंगन एक जोड़ी चूड़ी दो चैन रानी हार कान का टॉप्स 8 सेट 5 अंगूठियां एक लॉकेट और दो मंगलसूत्र लॉकेट के साथ-साथ चांदी की पायल दो जोड़ी अंगूठियां चार-पांच एवं चांदी की की रिंग समेत पर्स में रखे आयुष्मान कार्ड और बैंक पासबुक को ले भागे। चोरी की सूचना पर कुरूद पुलिस ने धारा 380, 457 के तहत पंजीबद्ध किया। कुरूद पुलिस अब तक फरार चल रहे चोरों को पकडऩे की खातिर अलग-अलग टीम बनाकर तलाश में जुटी हुई है।
—————————