सभी अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन देने हो जाये गंभीर – रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा तानाशाही काँग्रेस शासन को जनता ने उखाड़ फेंका
धमतरी। प्रदेश में भाजपा ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है अब तक की सबसे बड़ी जीत भाजपा को छत्तीसगढ़ में मिली है. इससे अब पुन: प्रदेश में सुशासन स्थापित होगा. तानाशाही काँग्रेस शासन को जनता ने उखाड़ फेंका इसलिए प्रदेश के सभी नौकरशाह जनता की सेवा के उद्देश्य से काम करे उक्त बातें भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कही.श्री रोहरा ने आगे कहा कि कांग्रेस शासनकाल में प्रदेश के कई अफसर बेलगाम हो गए थे लेकिन भाजपा शासनकाल में ऐसा नहीं चलेगा अधिकारी जनता की सेवा को अपना कर्तव्य मान कर कार्य करना होगा.भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओ को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही अधिकारियो द्वारा बरती गई तो सख्त कार्यवाही होगी.प्रदेश के कई बड़े अधिकारियों ने भूपेश सरकार में जमकर घोटाले किये आयकर, सीबीआई, ईडी जैसे सेन्ट्रल जाँच एजेंसियों ने इसका पर्दाफ़ाश किया है आज प्रदेश के कई अधिकारी घोटालो के कारण जेल में बंद है.इसलिए सभी अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने गंभीर हो जाये.रामू रोहरा ने आगे कहा कि भूपेश सरकार की नाकामी घोटाले धोखेबाजी और आतंक से जनता परेशान थी ऐसे में जनता ने एक बार फिर भाजपा के सुशासन को चुनाव में भाजपा को अपार समर्थन और सहयोग मतों के माध्यम से देने के लिए श्री रोहरा ने जनता का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञपित किया है।