आज दो पालियों में हुई सहकारी बैंक भर्ती परीक्षा
धमतरी। व्यापम व्दारा आज अपेक्स बैंक और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक भर्ती परीक्षा एवं अपेक्स बैंक और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक भर्ती परीक्षा 2023 दो पॉलियों में प्रथम पॉली प्रात: 10 से 12.15 बजे तक 18 केन्द्रों पर 6006 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई है। एवं व्दितीय पॉली दोपहर 2 से 4:15 बजे तक 2 केन्द्रों पर 754 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई है। इस प्रकार जिले में कुल परीक्षा 6760 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रथम पॉली में प्रात: 9.30 बजे से एवं व्दितीय पॉली में दोपहर 1.30 बजे से प्रवेश दिया। परीक्षा केन्द्र में मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रिानिक उपकरण प्रतिबंधित रहा। उक्त परीक्षा के लिए डॉ. श्रीदेवी चैबे समन्वयक एवं संयुक्त कलेक्टर आरके कृपाल को नोडल अधिकारी बनाए गये थे। परीक्षा संचालन के लिए समन्वयक केन्द्र पीजी महाविद्यालय, धमतरी पर्यवेक्षक एवं जिला नोडल अधिकारी व्दारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। इसके अलावा जिला प्रशासन व्दारा उडऩदस्ता दल का भी गठन किया गया था। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था केन्द्रों में की गई थी।