बेहतर पार्किंग व जाम से राहत दिलाने यातायात पुलिस व निगम कर रही संयुक्त प्रयास
त्यौहारी सीजन में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने किया गया निरीक्षण
धमतरी। मकई चौक में वर्तमान में कुम्हारों के द्वारा दीया इत्यादि बेचने का काम सड़क के बीचो-बीच किया जा रहा है जिससे वाहन पार्किंग में समस्या उत्पन्न हो रही है। वहीं आने जाने वालों को भी समस्या हो रही है। इस मामले को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष तथा पदाधिकारी ने सुव्यवस्थित यातायात को लेकर निगम आयुक्त विनय पोयाम से सहयोग करने कहा था। जिसे देखते हुए आज मकई चौक के समीपस्थ क्षेत्र का निरीक्षण निगम प्रशासन एवं यातायात विभाग के अधिकारियों के द्वारा किया गया। इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कमिश्नर पीसी सार्वा, यातायात विभाग के डीएसपी एम एस चंद्रा, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष महेश जसूजा, यातायात पुलिस उप निरीक्षक के एस साहू, राजस्व विभाग के कर्मचारी नितिन बनवासी, दीपक पांडे, रामनारायण डहरिया, श्यामू सोना, गोविंद पात्रे, बंसी, कुश नायक, योगेश रजक, अनिल चौरे, महेंद्र साहू एवं निकेतन यादव आदि मौजूद रहे।