श्रीराम नाम कथा का रसपान, मनुष्य जीवन के विकार दूर करने का मार्ग है : रंजना साहू
धार्मिक कथाएं हमारे जीवन के उद्धार का मार्ग है : उमेश साहू
भोथली में आयोजित त्रिदिवसीय रामधुनी कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक
धमतरी। ग्राम भोथली नवापारा में त्रिदिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक रंजना डीपेंद्र साहू अनेक जनप्रतिनिधि धार्मिक कथा श्रवण किए। विधायक ने कहा कि जिस गांव में रामधुनी प्रतियोगिता होती है उसे गांव के एवं आसपास के गांवों में प्रभु के आशीर्वाद से शुद्धता का वास होता है, श्री राम नाम की कथा रसपान से मनुष्य के जीवन से बहुत से विकार दूर होते हैं साथ ही धार्मिक आयोजनों के माध्यम से हमें हमारे धर्म की धार्मिक शिक्षा एवं धर्म जागृति का अवसर मिलता है और हमारे आने वाली युवा पीढ़ी में धर्म संस्कृति का विकास होता है।
श्रीमती साहू ने आगे कहा कि रामधुनी के माध्यम से हमारी आस्था देवी देवताओं की महिमा का उल्लेख हमें प्राप्त होता है, इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समय पर निरंतर होते रहना चाहिए जिससे समाज में समरसता आपसी भाईचारे की भावना जागृत हो। सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने कहा कि धार्मिक कथाएं हमारे जीवन के उद्धार का मार्ग है, अपने धर्म के प्रति आस्था और विश्वास रखते हुए सदैव प्रभु की भक्ति में लीन रहकर समाज सेवा की ओर अग्रसर रहना चाहिए।
इस अवसर पर जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला, मंडल महामंत्री प्रीतम साहू, युवा नेता विरेंद्र साहू, ग्रामीण वरिष्ठ हुलास साहू, सोनाराम साहू, अध्यक्ष टपेश कुमार , खोरबहारा,सचिव गोपीराम, पवन यादव, सहसचिव होरी लाल , रूखमणी बाई पंच, खिलेश्वरी,माना बाई एवम गिरधर सेन, नेशनल खिलाड़ी पावरलिफ्टिंग कु रितिका साहू , कु दुर्गा साहू , कु लीना साहू, केशव राम, रमेश कुमार,नरेश कुमार, उग्रसेन साहू, कुबेर राम, हरिशचंद्र यादव, बृजलाल साहू, दीपक निर्मलकर, भीखम, रामजी टंडन, सुखु राम यादव, नंदकुमार, तुलसी राम, वीरेंद्र, झगेश, बुधारू राम, घासी राम कार्यक्रम संचालक कृष्ण कुमार और छबि राम व अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।